भारत की सबसे बड़ी Transport कंपनी कौन सी है?

क्या आप जानते हैं Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai अगर नहीं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि Bharat ki sabse badi transport company kaun si hai क्यूंकि देश विदेश की ताजा खबरों के बारे में तो लोग आए दिन जानते रहते हैं लेकिन कभी-कभी हमें transports के बारे में भी जान लेना चाहिए क्योंकि देश को विकास दिलाने में कहीं न कहीं ट्रांसपोर्ट कंपनी का भी योगदान रहता है।

क्यूंकि अगर कोई देश import or export नहीं करता है तो वहां की GDP भी धीरे-धीरे कम होने लगती है जिससे देश के विकास पर असर पड़ता है, तो ऐसे में ज्यादातर देश अपने सामानों को एक देश से दूसरे देश भेजने के लिए import या export करते हैं जिससे उन्हें profit हो और ऐसे में वह ट्रांसपोर्ट कंपनी की मदद लेते हैं क्योंकि ट्रांसपोर्ट के जरिए ही वह अपने सामानों को एक जगह से दूसरे जगह भेज सकते हैं।

तो ऐसे में बहुत सारे ट्रांसपोर्ट कंपनी है जो आपके सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद करती है लेकिन कुछ ट्रांसपोर्ट कंपनी इतने बड़े होते हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए, वैसे आप में से कई लोग Transportation और Logistics Companies को एक जैसा ही समझते होंगे लेकिन ऐसा नहीं है ट्रांसपोर्टेशन का मतलब होता है कि किसी भी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाए।

और Logistics Companies का मतलब होता है की inventory management यानी की जिसमे Handling, Packing and Transportation of Goods, Sorting, Logistics Integration of Warehousing शामिल है तो आइए Bharat ki sabse badi transport company के बारे में जानते हैं।

Bharat Ki Sabse Badi Transport company KAUN Si Hai

Bharat ki Sabse badi transport Company kaun si hai

Bharat ki sabse badi transport company के इस पोस्ट में हम आपको भारत के कुछ सबसे बड़े transport company के बारे में जानकारी देंगे, जिसे पढ़ने के बाद आपके मन में चल रहे सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा, तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहें। 

1. VRL Logistics Limited

Bharat ki sabse badi transport company

VRL Company जोकि Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Hai के इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है, इस कंपनी की शुरुआत Vijay Sankeshwar के द्वारा किया गया था, इनका जन्म एक middle class businessman परिवार में हुआ था, इनके परिवार का Book Publishing & Printing का Business था, और इनके पिता चाहते थे कि यह इसी बिजनेस को आगे बढ़ाएं पर यह कुछ और ही करना चाहते थे, उन्होंने 19 साल की उम्र में Graduate की पढ़ाई पूरी की उसके बाद उन्होंने Business के क्षेत्र में अपना कदम रखा।

पर उस वक्त यह कोई और काम की शुरुआत करना चाहते थे, यह अपना पारिवारिक काम नहीं करना चाहते थें, इसीलिए हर तरफ से अलग-अलग जानकारी लेने के बाद इन्होंने परिवहन के कारोबार में अपना कदम रखने का मन बनाया।

साल 1976 में इन्होंने एक ट्रक खरीदा और VRL Logistics Limited कंपनी की शुरुआत की और धीरे-धीरे उनके कंपनी में मुनाफा होने लगा और उन्होंने धीरे-धीरे इस कंपनी को उन्होंने और बढ़ाना चाहा और इस कंपनी की परिवहन सेवा बेंगलुरु, बेलगाम और हुबली में शुरू कर दी और इन्होंने बाद में 8 ट्रक और खरीदें और साल 1983 में उन्होंने इस कंपनी को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदल दिया और इस कंपनी का नाम Vijayanand Roadlines रखा।

उसके बाद साल 1990 का समय आया जब इनकी कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 4 करोड़ के करीब हो गया, उसके बाद उन्होंने कूरियर सेवा की शुरुआत करना चाहा तो कुरियर सेवा की शुरूआत इन्होंने कर्नाटक से की, इसके कुछ सालों बाद इनकी कंपनी और भी ज्यादा फैलने लगी और कुछ सालों बाद इन्होंने बस की सेवा शुरू कर दी और इसमें भी वह अच्छे से सफल हो गए और आज VRL Logistics के पास 400 बस है।

VRL Logistics कंपनी के संस्थापक विजय संकेश्वर ने अपने बेटे के साथ मिलकर airlines industry में कदम रखना चाहा और लगभग 1300 करोड़ रुपए निवेश करने का सोचा और इसमें भी वह कामयाब रहे और आज इस कंपनी के पास खुद का प्लेन भी है, और आज इनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है।

आज के समय में इस कंपनी के पास लगभग 4200 से भी ज्यादा वाहन मौजूद है और यह एक प्रेरणा है जो भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं उन सबके लिए की कैसे एक 19 साल के व्यक्ति ने एक ट्रक से अपने कारोबार को शुरू करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

VRL Logistics Limited कंपनी के बारे में कुछ जानकारी

  • VRL कंपनी के मालिक Vijay sankeshwar हैं।
  • इस कंपनी के पास लगभग 4200 से भी ज्यादा गाड़ियां हैं।
  • इस कंपनी के पास 400 से भी ज्यादा बस है जोकि इन्होंने सेवा करने के लिए शुरू की।
  • साल में से 90 में इनकी कंपनी का सालाना कारोबार 4 करोड़ हो गया था।
  • इस कंपनी के संस्थापक विजय संकेश्वर जी ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया।
  • इस कंपनी की शुरुआत केवल उन्होंने एक ट्रक से की थी जिसकी संख्या बढ़कर 4200 से भी ज्यादा हो चुकी है।

2. Siddhi Vinayak Logistics LTD (SVLL)

Siddhi Vinayak Logistics LTD

Siddhi Vinayak Logistics LTD (SVLL) इस कंपनी की स्थापना साल 2002 में Roop Chand Baid के द्वारा Gujarat के सूरत जिले में की गई थी, और आज ये कंपनी भारत की एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी बन चुकी है, और इस कंपनी के लगभग 110 से भी ज्यादा ब्रांच भारत में स्थित है जोकी भारत के कई राज्यों में स्थित है जिनमें गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के साथ अन्य राज्य शामिल हैं।

ये कंपनी केवल ट्रांसपोर्ट के लिए नहीं बल्कि अपने शानदार और लग्जरी बस के लिए भी जानी जाती है, ये कंपनी कई तरह के ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रदान करती है, ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस कंपनी के पास गाड़ियों की कमी नहीं है इस कंपनी के पास लगभग 7800 कमर्शियल व्हीकल मौजूद है जिसमे Mahindra, Tata motors और Ashok Leyland जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

SVLL कंपनी steel, LPG और कई तरह के प्रोडक्ट्स ट्रांसपोर्ट करती है हालांकि जिस तरह से यह कंपनी बढ़ रही है आने वाले समय में इस कंपनी के पास गाड़ियों की संख्या काफी अधिक होने वाली है।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस कंपनी की शुरुआत और रूपचंद ने 2002 में की थी, लेकिन जब इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की थी तो उस वक्त उनके पास केवल 40 ट्रक थे जोकि साल 2015 तक 7800 गाड़ियों के साथ एक बहुत बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी बन चुकी है। 

Siddhi Vinayak Logistics Limited कंपनी के बारे में कुछ जानकारी

अब हम आपको इस कंपनी से जुड़े कुछ अहम जानकारियां देने की कोशिश करेंगे, जोकि ये हैं:–

  • इस कंपनी की शुरुआत साल 2002 में Roop Chand Baid द्वारा किया गया था।
  • किस कंपनी की स्थापना साल 2002 में गुजरात के सूरत जिले में की गई थी।
  • इस कंपनी के 100 से भी ज्यादा ब्रांच भारत में मौजूद है।
  • वर्तमान समय में SVLL कंपनी के डायरेक्टर Deepak Baid है।
  • शुरुआत के वक्त कंपनी के पास केवल 40 ट्रक मौजूद थे जो कि साल 2015 तक इसकी गाड़ियों की संख्या बढ़ कर 7800 हो चुकी है।
  • यह कंपनी केवल ट्रांसपोर्ट ही नहीं बल्कि लग्जरी बस की भी सुविधा प्रदान करती है।
  • इस कंपनी को बहुत सारे कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिससे इस कंपनी का नुकसान भी हुआ।

3. Container Corporation Of India Ltd

India ki Sabse badi transport Company

Bharat ki sabse badi transport company के इस लिस्ट में Container Corporation Of India Ltd कंपनी का भी नाम आता है जिसका नाम शायद ही आपने सुना होगा क्योंकि ज्यादातर लोग इस कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं के ये भारत के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कंपनी में से एक है, इस कंपनी की स्थापना March 1988 में हुआ था, इस कंपनी को Short form में CONCOR भी कहा जाता है।

ये कंपनी गवर्नमेंट रेलवे का ही पार्ट है, इस कंपनी के पास 15000 से भी ज्यादा wagon मौजूद है जोकि 100Km/h के स्पीड से आपके goods को बिल्कुल safe पहुंचाएगा, और भारत में जितना भी मालगाड़ी से सामान ट्रांसपोर्ट होता है, उसका लगभग 74% हिस्सा CONCOR का है, CONCOR के पास 550 से भी ज्यादा liquid container है दोस्तों liquid container का मतलब होता है कि जो भी Acid, chemical, milk, petrol, diesel अन्य जो भी liquid products होंगे जिसे ट्रांसपोर्ट करने के लिए इस कंपनी के पास 550 से भी ज्यादा liquid container है।

CONCOR कंपनी आपको MMLP सर्विस भी provide करती है यानी की जो आपका कंटेनर रहेगा वो temperature control रहेगा, जिससे आपका सामान खराब नहीं होगा, अगर आप अपना प्रोडक्ट्स कहीं भेजना चाहते हैं तो आप online container booking कर सकते हैं बिना CONCOR ऑफिस गए हुए, और इस कंपनी का खुद का एप्लीकेशन है जिससे आप अपने सामान को track कर सकते हैं कि आपका सामान इस वक्त कहां है।

Benefits of CONCOR Company

  • Cost Effective Service
  • High security and high safety
  • CONCOR hai 111 Reach Stacker
  • CONCOR has 16 Rail mounted Gantry Cranes 
  • Time saving as compared to road transportation
उद्योग (Industry)परिवहन (Transportation)
स्थापितMarch, 1988
मुख्यालयNew Delhi, India 
उत्पाद (Products)टर्मिनल इंटरमॉडल
मालिकभारत सरकार 
कर्मचारियों की तादाद1400
सहायकCONCOR Air limited
Fresh And Healthy Enterprise Limited
Punjab Logistics Infrastructure Limited
Sidcul Concor Infra Company Limited
Website concorindia.co.in

4. All Cargo Logistics Ltd

Bharat ki sabse badi transport company

Allcargo Logistics Ltd जो की Bharat ki sabse badi transport company के लिस्ट में आती है, इस कंपनी की स्थापना साल 1993 में की गई थी जोकि Avvashya Group का हिस्सा है और आज ये एक बहुत बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी बन चुकी है जोकि मुंबई, भारत में स्थित है और इस कंपनी के मालिक Shashi Kiran Shetty हैं

इस कंपनी को दुनिया भर में Multi-modal Integrated Logistics और Transportation Services provide करने के लिए भी जाना जाता है। भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में गिने जाने वाले इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है, एनएसई मार्केट इस कंपनी की एक शेयर की कीमत ₹305.75 है। Allcargo कंपनी का global network 160 से भी ज्यादा देशों में है जो 300 से ज्यादा offices के माध्यम से operate किया जाता है। ये average quality company है। यहां 8500 से भी ज्यादा वर्कर कंपनी के owner शशि किरण शेट्टी के नेतृत्व में काम करते हैं।

Owner Shashi Kiran Shetty
India Employee count 500-1000
Global Employee Count 5000-10000
HeadquarterMumbai, India
Type of Company India MNC 
Nature of Business B2B
Website allcargologistics.com

Conclusion__

आज के इस पोस्ट में हम आपको Bharat ki sabse badi transport company kaun si hai के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की, और मैं उम्मीद करता हूं की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आपको इस पोस्ट को पढ़कर कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स या सोशल मीडिया पर शेयर जरूर ताकि दूसरों को भी यह जानकारी मिल सके।

Leave a Comment