Drawing बनाने वाला Apps Download करें।

Drawing बनाना तो हर कोई चाहता है, और आप में से कई लोगों ने ड्राइंग बनाया भी होगा, दोस्तों पहले जब स्कूल में ड्राइंग बनाना होता था तो हम लोग कॉपी और पेंसिल की मदद से ड्राइंग बनाते थे लेकिन अब टेक्नोलॉजी का जमाना आया अब आप बीना कॉपी पेंसिल की मदद से ड्राइंग बना सकते हैं इसके लिए मैं आपको Drawing Banane Wala Apps के बारे में बताऊंगा उन्हें एप्स को डाउनलोड करके आप ड्राइंग बना सकते हैं।

मैं आपको जिन एप्स के बारे में बताने वाला हूं उन्हें ऐप्स में आपको ड्राइंग से रिलेटेड काफी सारे टूल्स मिलेंगे जिससे आप कुछ ही देर में उन टूल्स का इस्तेमाल करके बिल्कुल रियल और 3D ड्राइंग बना पाएंगे।

Drawing बनाने के लिए आज का समय में ऐसी तकनीक और एप्स उपलब्ध है जिससे आप professional drawing बना सकते हैं, ऐप में बनाए गए ड्राइंग इतने रियलिस्टिक देखने को लगेंगे जितना कि आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ऐप में आपको हर तरह का पेंसिल और ब्रश मिलता है जो आपको ड्राइंग बनाने में काफी मदद करता है।

इन पेंसिल और ब्रश से आप अपने ड्राइंग का एक-एक हिस्सा बिल्कुल बारीकी से draw कर पाएंगे, ऐसा इसीलिए क्योंकि मैं खुद इन अप का इस्तेमाल करके शानदार ड्राइंग करता हूं और मैं आपको उन्हीं एप्स के बारे में बताने वाला हूं जिससे आपको ड्राइंग करने में परेशानी ना हो, तो चलिए Drawing Karne Wala Apps के बारे में जानते हैं।

Drawing Banane Wala Apps

Drawing Banane Wala Apps

अगर आपको ड्राइंग बनाने आता है या सीखना चाहते हैं और आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं जिससे आप ड्राइंग बना सके और वो भी कलर के साथ, तो नीचे मैं आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताऊंगा जिसे ट्राई करने के बाद आपका ड्राइंग बिल्कुल professional लगने लगेगा, तो चलिए उन एप्स के बारे में जानते हैं, नीचे एप्स की लिस्ट दी गई है:

1. ibis Paint X

ये एक पॉपुलर Drawing Karne Wala Apps है जिसको 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, और ड्राइंग बनाने में इस ऐप का कोई जवाब नहीं अगर आपको विश्वास नहीं है तो आप इस ऐप के रेटिंग को पढ़ सकते हैं जिसे पढ़ने के बाद आप इस ऐप को डाउनलोड किए बिना नहीं रह सकते हैं, इसमें ड्राइंग करने के लिए 15,000 से भी ज्यादा brush उपलब्ध है।

इसमें 1000 से ज्यादा fonts, 80 filters, 46 screentones, 27 blending modes उपलब्ध है। SNS feature दिया गया है जिसमें आप ड्राइंग सीख सकते हैं।

इसमें आप बिल्कुल Smooth ड्राइंग कर पाएंगे और आप अपने ड्राइंग के प्रोसेस का वीडियो कर सकते हैं। इस ऐप का paid version भी है जिसे लेने के बाद आपको खास फीचर्स दिए जाते हैं जिसमे आप अपने ड्राइंग को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं और ads नहीं दिखाए जाते हैं।

ibis Paint X App Features 

  • Smooth drawing at up to 60 fps
  • Recording your Drawing Process
  • Over 15,000 kinds of brushes
  • add layers as many as you need with no limit
  • SNS feature
  • High Resolution 
App Name ibis Paint X
Rating 4.5★
Size 35 MB
Downloads10Cr+

2. dotpict Easy to draw Pixelart

ज्यादातर लोग ड्राइंग बनाने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप इस ऐप का use अपने फोन में करते हैं तो इस ऐप से आपके लिए ड्राइंग बनाना और भी आसान हो जाता है।

ड्राइंग बनाते वक्त एक बहुत बड़ी समस्या यह आती है की ड्राइंग बनाने के बाद जैसे ही हम Back आते हैं तो हमारा ड्राइंग क्लियर हो जाता है लेकिन इस ऐप में कलाकारी करने के बाद आपका ड्राइंग Autosave हो जाएगा और आप बाद में भी ड्राइंग बना सकते हैं,  ड्राइंग बनाने के लिए इसमें कई टूल्स मिल जाते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप इसमें animation भी बना सकते हैं, यहां पर रोजाना 2000 से ज्यादा artwork पोस्ट किए जाते हैं और इस पर किए गए पोस्ट को आप लाइक, कमेंट भी कर सकते हैं।

dotpict App Features

  • create animations!
  • Create Drawings
  • Try the daily challenges!
  • Participate in daily themes and events!
  • 2,000+ artworks are posted on dotpict every day!
  • Browse, communicate and have fun with everyone’s pixelart!
App Name dotpict
Rating 4.6★
Size 11 MB
Downloads10L+

3. ArtFlow: Paint Draw Sketchbook

Painting Banane Wala Apps के इस app में आपको ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं जो आपके ड्राइंग को आकर्षित बनाते हैं, ये ऐप आपके फोन को डिजिटल स्केच बुक में बदल देगा आपको ऐसा लगेगा की आप बुक में स्केच बना रहे हैं, और ये ऐप Samsung’s S Pen को भी सपोर्ट करता है जो आपको पूरा स्केच बुक का feel कराएगा।

इसमें 80 से भी ज्यादा paint brushes, smudge, fill and an eraser tools मिलते हैं, और ड्राइंग को लुक देने के लिए कलर भी दिया गया है। इस ऐप में आपको वह सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो आपको ड्राइंग बनाने के लिए चाहिए होते हैं।

इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है तो आप समझ सकते हैं कि यह ऐप ड्राइंग बनाने के लिए कितना बेस्ट ऐप साबित हो सकता है इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ArtFlow App Features

  • High performance (GPU accelerated) paint engine
  • Create custom brushes from imported images
  • 100+ brushes and tools
  • Canvases up to 6144×6144 with 50 layers
  • Import and export PNG, JPG and PSD
  • intuitive and accessible user interface
App Name ArtFlow
Rating 3.6★
Size 11 MB
Downloads50L+

4. MediBang Paint – Make Art!

ड्राइंग बनाने के लिए एक करोड़ से भी ज्यादा लोग इस ऐप का use करते हैं क्योंकि इसमें मिलता है आपको ढेर सारे फीचर्स जो आपके ड्राइंग को शानदार बनाते हैं, 180 brushes, 1000 screentones, और 60 fonts के साथ और भी कई सारे टूल्स मिलते हैं।

इस ऐप में आप group project बना सकते हैं यानी की आप एक ही ड्राइंग को अलग अलग फोन में अपने दोस्तों के साथ मिलकर बना सकते हैं और अगर आपका low device है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि इसमें आपको किसी भी तरह का lag नहीं मिलेगा।

और वहीं अगर आप इस ऐप के प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आपको 800 से भी ज्यादा brushes मिलते हैं और ad-free, 300GB का cloud storage मिलता है और आप इस ऐप के सारे फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे।

MediBang Paint App Features

  • Everything You Need to Make Art
  • Group Project (Keep everyone on the same page)
  • Make comic panels easily
  • Use filters, fun background brushes, and more
  • Unlimited device usage
  • one trial week of MediBang Premium! for New users
App Name MediBang Paint
Rating 4.4★
Size 37 MB
Downloads1Cr+

5. PaperColor (Drawing Banane Wala Apps)

जिस तरह आप अपने कॉपी पर ड्राइंग बनाते हैं बिल्कुल उसी तरह आप इस ऐप में ड्राइंग बना पाएंगे, इस ऐप का use आप अपने फोन और लैपटॉप दोनो में ही कर सकते हैं। ड्राइंग बनाने के लिए Exquisite tools मिलेंगे और इस ऐप में अनेक प्रकार के Styles Paintbrush और Colour Library है जो आपको सही ड्राइंग बनाने में मदद करते हैं।

इस ऐप का use एक करोड़ से भी ज्यादा लोग ड्राइंग करने के लिए करते हैं और 4.1★ की रेटिंग दी गई है, इससे ये पता चलता है की ये आप ड्राइंग बनाने के लिए अच्छा है।

PaperColor App Features

  • Simple To Painting
  • Exquisite drawing tools
  • Draw on picture
  • Different Styles Paintbrush and Colour Library
  • Handwriting signature with pen
App Name PaperColor
Rating 4.1★
Size 40 MB
Downloads1Cr+

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Drawing Banane Wala Apps के बारे में जानकारी दी, अगर आप कलाकारी करने में रुचि रखते हैं तो आप इन ऐप इस्तेमाल करके डिजिटल तरीके से ड्राइंग बना सकते हैं जिसमें आपको ड्राइंग बनाने के लिए हर तरह के टूल्स दिए जाते हैं जिससे आप आसानी से ड्राइंग बना सके।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment