LIC का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है?

क्या आपको पता है LIC Ka Malik Kaun Hai अगर नहीं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे की LIC ka owner kaun hai इस पोस्ट में हम आपको बिल्कुल details में LIC Company ka malik kaun hai और इससे जुड़े और भी कई सारे जानकारी के बारे में बताएंगे।

वैसे तो हर कोई इस कंपनी को जानता है क्यूंकि अभी के समय में लोग आने वाले कल को लेकर काफी चिंतित रहते हैं तो ऐसे में वो कई जगहों पर इन्वेस्ट करते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर अच्छा मुनाफा मिल सके, तो invest करने वाले जगह में से एक जगह Lic भी है, जो लोग भी जीवन बीमा में दिलचस्पी रखते हैं वह LIC के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।

ये कंपनी वर्षों से चली आ रही एक भरोसेमंद कंपनी है जहां पर लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं और अपने आने वाले कल के लिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं और अगर आप इसके पॉलिसी और प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इसके नजदीकी ऑफिस में जाकर डिटेल्स में जान सकते हैं तथा इस कंपनी के कई सारे एजेंट है जिससे आप बात करके इसके पॉलिसी के बारे में जान सकते हैं।

LIC का मालिक कौन है? (Owner of LIC)

LIC Ka Malik kaun Hai

LIC Ka Malik Kaun Hai: एलआईसी का मालिक Government of India है, यानी की ये भारत सरकार की कंपनी है और इसको भारत सरकार खुद कंट्रोल करती है, इसकी शुरुआत साल 1956 में की गई थी इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इस कंपनी के चेयरमैन Siddhartha Mohanty है, जोकि 29 जून 2024 तक इस बीमा कंपनी के चेयरमैन रहेंगे। 

एलआईसी जो भारत सरकार की कंपनी है इसीलिए लोग इस पर जायदा भरोसा करते हैं, और अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं इसीलिए इसे सबसे बड़ी investment कंपनी के लिए भी जाना जाता है जहां पर लोग अपने future के लिए कुछ इन्वेस्ट करके रखते हैं।

LIC की कई सारी सहायक कमापनियां है जिनमे IDBI Bank, LIC Nomura Mutual Fund, LIC Nepal आदि शामिल है।

LIC के बारे में (About LIC)

OwnerGovernment of India 
HeadquarterMumbai, India
established 1956
Chairman Siddhartha Mohanty
Websitewww.licindia.in

LIC किस देश की कंपनी है?

हालांकि ये किस देश की कंपनी है इसका जवाब तो आपको ऊपर पढ़ने से ही मिल गया होगा, क्यूंकि जैसा की हमने आपको बताया कि ये भारत सरकार की कंपनी है तो आपको इससे पता चल गया होगा की LIC भारत की कंपनी है।

लेकिन ये भारत के साथ साथ इंग्लैंड, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर और बांग्लादेश सहित और भी कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

LIC की शुरुआत कब हुई?

LIC की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1956 में Mumbai, India में हुआ था, जोकि अब केवल भारत में ही नही बल्के और भी कई अन्य देश में अपनी सुविधाएं प्रदान कर रही है, अभी वर्तमान में इस कंपनी के चेयरमैन Siddhartha Mohanty हैं जिनको 29 जून 2024 तक इस चेयरमैन के पद को संभालना है।

इस कंपनी के ब्रांच देश के अलग अलग राज्यों के साथ गांव में भी मौजूद है। इस कंपनी में अगर आप इन्वेस्ट करते हैं तो समय के मुताबिक जब आपका बीमा पूरी तरह से Mature हो जाता है तो आपको सारे पैसे दे दिए जाते हैं। आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी है कहने वाली कंपनी के तरफ से आपको इन्वेस्ट किए पैसे से ज्यादा मिलता है।

LIC क्या है? (LIC Kya Hai)

LIC kya hai

Lic जोकि एक Insurance और investment वाली कंपनी है, इसका headquarter Mumbai, India में स्थित है, इस कंपनी के लगभग 2000 से भी ज्यादा ऑफिस भारत के अलग-अलग राज्य में स्थित है। और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी में लगभग 10 लाख से भी ज्यादा एजेंट जुड़े हुए हैं जो लोगों को जीवन बीमा करने में मदद करते हैं।

यह बहुत पुरानी कंपनी है जिससे इस पर लोग बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं इस कंपनी से जुड़े एजेंट लोगों को अलग-अलग तरह के पॉलिसी और प्लान के बारे में बताकर उसे Lic से जोड़ते हैं। सबसे पहले तो लोग Lic agent से जुड़कर अपना बीमा कराते हैं, जिसके बाद वह हर महीने कुछ धनराशि उस जीवन बीमा में निवेश करते रहते हैं।

प्लेन और पॉलिसी के मुताबिक जब आपका बीमा पूरी तरह से Mature हो जाता है तो आपको सारे पैसे एक साथ मिल जाते हैं, एलआईसी का एक ही कहना है आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी है।

LIC का Full Form क्या है?

LIC का full form:

  • L – Life 
  • I – Insurance 
  • C – Corporation

LIC यानी की Life Insurance Corporation of India जिसका हिंदी मतलब भारतीय जीवन बीमा निगम होता है, और ये भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जिसको भारत सरकार के द्वारा चलाया जाता है।

LIC का काम क्या है?

LIC आमतौर पर जीवन बीमा और निवेश से संबंधित काम को करती है, नीचे एलआईसी के कुछ मुख्य कार्य निम्नलिखित है:

  • LIC का सबसे महत्वपूर्ण काम अपने ग्राहकों को financial help करना है।
  • LIC का काम अपने सर्विसेज को ऐसे क्षेत्रों तक पहुंचाना है जहां पर Backward class के लोग रहते हों।
  • इसका काम जो भी व्यक्ति जीवन बीमा के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बताना है।
  • LIC का tagline “जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी” है, इसे सच में हर व्यक्ति के पास पहुंचना है ताकि उन्हें जीवन में भी कोई दिक्कत ना हो और चले जाने के बाद उनके परिवार की financial help करना lic की जिम्मेदारी है।
  • इसका अपने ग्राहकों को भविष्य में बीमा प्रदान करके उन्हें सुरक्षित रखना है।

LIC का इतिहास (History of LIC)

साल 1818 में पहली बार एक बीमा कंपनी की शुरुआत हुई थी जिसका नाम ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी था, और ये आम आदमी के लिए नहीं बल्कि केवल अंग्रेजों के लिए जीवन बीमा करती है।

फिर कुछ समय के बाद लोगों ने धीरे-धीरे प्रयास करना शुरू किया जिनमें बाबू मुत्तीलाल सील जैसे लोग शामिल थें उनके कठिन प्रयासों के बाद भारतीयों का जीवन बीमा होने लगा, लेकिन उनके लिए जीवन बीमा का रेट अलग था। फिर 1870 में भारतीय लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की शुरुआती हुई जिनमें सबको बराबर का हक मिला।

1956 तक भारत में 150 से ज्यादा भारतीय इंश्योरेंस कंपनी और 16 विदेशी कंपनी काम करने लगी थी। फिर साल 1956 में सरकार ने सारी कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया और भारतीय जीवन बीमा की शुरुआत की।

इस कंपनी ने केवल 1 साल में ही 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया था, और 1990 तक भारत की ज्यादातर कंपनियों पर सरकार का अधिकार था। 1991 के बाद धीरे धीरे सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में बेच दिया लेकिन इसके बावजूद भी सरकार में LIC को हाथ नहीं लगाया।

भारत में Lic के अलावा कई इंश्योरेंस कंपनियां है लेकिन इसके बावजूद भी दो तिहाई बीमा बाजार पर Lic का कब्जा है। lic ने लोगों के बीच एक ऐसा भरोसा बनाया है की यहां पर लगाया हुआ पैसा डूबेगा नहीं।

LIC कितने प्रकार का होता है?

Lic के प्रकार निम्नलिखित है –

  • Life Insurance
  • Home Insurance
  • Medical insurance
  • Health Insurance
  • Accident insurance
  • Vehicle insurance
  • Travel insurance etc.

LIC सरकारी है या प्राइवेट

LIC सरकारी है या प्राइवेट लोगों को यह हमेशा कन्फ्यूजन रहता है, तो मैं आपको बता दूं कि एलआईसी सरकारी कंपनी है जो पिछले कई सालों से लोगों के बीच भरोसा बनाए हुए है, हालांकि ये सरकारी कंपनी है तो हर कोई इस पर भरोसा करता है और अपने फ्यूचर को सुरक्षित रखने के लिए इसमें इनवेस्ट करता है।

दोस्तों जिस तरह से लोग दूसरे सरकारी विभागों में काम करते हैं बिल्कुल उसी तरह आप भी एलआईसी में काम कर सकते हैं।

LIC का स्लोगन

LIC का स्लोगन योगक्षेमं वहाम्यहम है जिसको संस्कृत शब्द से लिया गया है, इसका मतलब होता है की “आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी है” इस संस्कृत शब्द को भगवत गीता से लिया गया है।

अंतिम शब्द

तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको LIC Ka Malik Kaun Hai और LIC से जुड़े कई सारी जानकारी के बारे में बताया, जिसको पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है की आपको सारी जानकारी मिल गई होगी और आपके मन में चल रहे सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा। 

अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उनको भी एलआईसी के बारे में पता चल सके।

Leave a Comment