TATA कंपनी का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है?

आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभी पूरे दुनिया पर राज कर रही है अगर इस कंपनी को बंद कर दिया जाए तो देश की GDP में भारी गिरावट आ सकती है और देश को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, जी हां दोस्तों इस पोस्ट में हम टाटा कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जोकि आज एक मल्टीनैशनल कंपनी बन चुकी है और ऐसे में एक सवाल आता है कि TATA company ka Malik kaun hai

आज के समय में ये कंपनी 100 से भी ज्यादा देशों में अपना बिजनेस कर रही है, आज के समय टाटा हर तरह के बिजनेस कर रहा है चाहे वह रिटेल हो या होटल, मेडिकल हो या स्टील, कपड़ा हो या बर्तन हर क्षेत्र में टाटा कंपनी बिल्कुल तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज के समय में यह लाखों व्यक्ति को रोजगार दे रहा है और आज के समय में अगर आप चाहे तो टाटा कंपनी में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको टाटा कंपनी के मालिक और टाटा कंपनी से जुड़ी कई जानकारियां देंगे, जिसको पढ़ने के बाद आप के मन में चल रहे सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा, तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

TATA कंपनी का मालिक कौन है?

TATA company ka malik kaun hai

TATA Company का मालिक और संस्थापक रतन टाटा हैं, इस कंपनी के चेयरमैन खुद रतन टाटा है और पिछले 50 सालों से लगातार कंपनी के कार्यभार को संभाल रहे हैं, अभी के समय रतन टाटा एक बहुत बड़े successful businessman भी है, रतन टाटा केवल एक कंपनी के मालिक नहीं बल्कि उनके कई कंपनी है जिसको रतन टाटा जी ने अपनी मेहनत पर सारी कंपनियों को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

TATA एक मल्टीनैशनल कंपनी है जिसकी स्थापना साल 1968 में जमशेदजी टाटा के द्वारा किया गया था, जिनका जन्म 3 मार्च 1839 को हुआ और मृत्यु 19 मई 1904 को हुआ था।

TATA Group को भारत का सबसे बड़ा कंपनी माना जाता है, इस जगह को बनाने के लिए टाटा ग्रुप ने मिलकर कई सारे वैश्विक कंपनियों को खरीदा जिसके बाद टाटा ग्रुप को इंटरनेशनल मान्यता मिल गई जिसके बाद आज ये कंपनी मल्टीनैशनल कंपनी बन चुकी है, टाटा कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि टाटा ग्रुप अपनी कमाई का लगभग 60% से 65% चैरिटी या दान कर देते हैं और इसीलिए टाटा ग्रुप ने मिलकर एक Tata charitable trust खोला है जिसका मकसद जरूरतमंदों की मदद करना है।

भारत में जब कभी आर्थिक स्थिति या फिर कोई भी समस्या आई है तब रतन टाटा जी ने देश को दिल से मदद की है, इसीलिए भारत में आपको बहुत सारे सक्सेसफुल बिजनेसमैन मिल जाएंगे लेकिन लोग रतन टाटा जी को काफी आदर और सम्मान देते हैं, वो बहुत नेक दिल इंसान हैं।

रतन टाटा साल 1990 से 2012 तक TATA Group के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन माने जाने वाले रतन टाटा जी को भारत सरकार के द्वारा साल 2000 में उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया। 

TATA कंपनी के संस्थापक कौन है?

इस कंपनी के संस्थापक जमशेदजी टाटा हैं, जिन्होंने 1868 में महज 21 हजार रूपए में एक तेल मिल खरीद कर और वहां पर रुई का बिजनेस शुरू किया था, कंपनी शुरू करने के बाद इनके कुछ लक्ष्य थे जैसे कि इनका सपना था कि वह स्टील कंपनी को शुरू करें और इनका एक बहुत बड़ा सपना था होटल खोलना जो कि पूरा हुआ और आज ताज होटल के नाम से प्रसिद्ध है और इनका सपना पावर प्लांट खोलना एवं ऑटोमोबाइल्स कंपनी की शुरुआत करना था।

हालांकि जमशेदजी टाटा ने केवल एक ही लक्ष्य को पूरा कर पाए जो कि होटल खोलने का था परंतु जमशेदजी टाटा का सपना टाटा परिवार की आने वाली पीढ़ियों ने पूरा किया।

TATA किस देश की कंपनी है?

आपको बता दें कि TATA भारत देश की कंपनी है जिसकी शुरुआत जमशेदजी टाटा के द्वारा साल 1968 में हुआ था, भारत में शुरआत होने वाली ये कंपनी आज के समय में लगभग 100 से भी ज्यादा देशों में अपना बिजनेस कर रही है।

TATA अब एक ऐसा ब्रांड बन चुका है की अब ये हर छेत्र में अपना बिजनेस कर रहा है और क्यूंकि ये पूरे दुनिया भर में अपना बिजनेस कर रही है तो ऐसे में आपने कभी न कभी TATA Company के products खरीदे ही होंगे।

TATA आज के समय में बहुत से छेत्रों में अपना बिजनेस कर रही है जैसे की Automobile, Hotel, life insurance, home appliances, etc. और हर सेक्टर में काम कर रहे टाटा का हर बिजनेस का नाम एक ही नहीं है बल्कि हर कंपनी का नाम अलग अलग है लेकिन आपको इसके नाम से ही पता चल जाएगा की ये टाटा की कंपनी है जैसे की tata motors, tata steal, tata communication, tata power, tata chemicals, tata advanced system etc.

आपको बता दें कि TATA का एक ही बिजनेस नहीं हैऔर एक ही देश में नहीं कर रही है बल्कि ये कई बिजनेस को एक साथ कई अलग अलग देशों में कर रही है, जिससे ये मल्टीनेशनल कंपनी बन चुकी है और ये भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है।

भारत में बहुत सारे बड़े बड़े कंपनी है जैसे की Reliance, Wipro, Infosys और भी कई बड़े बड़े कंपनियां शामिल है लेकिन इस लिस्ट में TATA company सबसे ऊपर आता है, दुनिया के सबसे बड़े बड़े companies में TATA company का नाम शुमार है।

TATA कंपनी का इतिहास (History of TATA company)

जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया कि टाटा कंपनी की शुरुआत जमशेदजी टाटा के द्वारा 1868 में की गई थी, इनका जन्म 3 मार्च 1839 को हुआ था, उसके बाद उन्होंने ने 1858 में अपनी पढ़ाई पूरी की, ऐसा नहीं था कि वो पढ़ाई पूरी करके कोई नौकरी करें, बल्कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिताजी के बिजनेस में हाथ बटाने लगें।

दोस्तों जमशेदजी टाटा का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था, और साल 1868 में उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की, उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत महज 21000 रुपए में की थी, शुरुआत में उन्होंने एक तेल मिल को खरीदा जिसके बाद उन्होंने वहां पर रुई के कारखाने की शुरुआत की।

और फिर समय के साथ साथ ये अपना बिजनेस हर क्षेत्र में करने लगे, और अब तो आप जानते ही हैं की टाटा आज के समय में कितना बड़ा कंपनी बन चुका है।

दोस्तों, जब भी कोई बिजनेस करता है तो उसका कोई लक्ष्य रहता है जिसे पूरा करने के लिए वो बहुत मेहनत करता है, जैसे की मान लीजिए कोई पढ़ाई करता है तो उसका लक्ष्य job पाना रहता है, बिल्कुल उसी तरह कंपनी के संस्थापक जमशेदजी टाटा का भी सपना था की वो देश में एक आलीशान होटल बनाए और ऐसे उनके कई सपने थे, उन सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और एक आलीशान होटल बनाया और आज उसका नाम ताज होटल है।

जमशेदजी टाटा का निधन होने के बाद उनका पूरा बिजनेस उनके बेटे दोराब जी टाटा को दे दिया गया, फिर वो कुछ दिन बिजनेस चलाएं उसके बाद 1938 में दोराब जी टाटा ने मालिक के पद से इस्तीफा दे दिया और फिर उसके बाद JRD TATA इस ग्रुप के चेयरमैन बने, और आज ये जो आप टाटा ग्रुप का साम्राज्य देख रहे हैं इसमें JRD tata का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

आज के समय में ये कंपनी लाखों लोगों को रोजगार दे रही है और साल 2015 से 2016 के बीच इस कंपनी की कुल रेवेन्यू 103 अरब डॉलर मापा गया था।

आपने कभी न कभी Air India का नाम तो सुना ही होगा, इसकी स्थापना JRD tata के द्वारा ही की गई थी और शुरुआत में इस कंपनी का नाम TATA airlines था, लेकिन फिर बाद में भारत सरकार द्वारा इस कंपनी को खरीद लिया गया और अब इस कंपनी का नाम Air India है, अगर आप अक्सर हवाई जहाज में सफर करते हैं तो आपने कभी न कभी Air India में सफर किया ही होगा।

अभी आप टाटा कंपनी के द्वारा बनाई गई इतनी सारी कंपनियों को जो देख रहे हैं, इनमे सबसे ज्यादा कंपनी JRD tata के द्वारा बनाया गया है, और फिर समय आता है साल 1991 का जब JRD tata ने इस पद से रिजाइन कर दिया।

TATA कंपनी का बिजनेस कितना बड़ा है?

आज टाटा एक नहीं बल्कि हर क्षेत्र के बिजनेस में कदम रखे हुआ है, जिनमें Steel, Telecommunication, Hotels, Insurance, Defence, Automobile, Software इत्यादि शामिल हैं, 

TATA की सबसे बड़ी कंपनी TATA Consultancy Services (TCS) है, और ये पूरे विश्व की सबसे बड़ी IT कंपनी है जोकि सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है, आज के समय में TATA Consultancy Services 4.5 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार दी है।

इसके अलावा भी टाटा कंपनी के कुछ बड़े कंपनियां है तो चलिए जानते हैं:–

TATA के कुछ बड़े कंपनियां

  • TATA Consultancy Services
  • TATA Motors
  • Taj Hotel
  • TATA Power
  • TATA Telecommunication
  • TATA Tea
  • TATA Chemicals
  • TATA Teleservices

इनके अलावा भी TATA के बहुत सारे बड़े बड़े कंपनियां है, जिसको आप Google की मदद से पता कर सकते हैं।

Conclusion_

उम्मीद है की अब आप TATA company ka Malik kaun hai और tata kis desh ki company hai के बारे में जान गए होंगे, इसी के साथ हमने आपको TATA company के इतिहास और TATA company का संस्थापक कौन है के बारे में बताया, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपके मन में चल रहे सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment