Ticket Check करने वाला Apps Download करें।

स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे नए और लेटेस्ट आर्टिकल में आज की इस लेख में मैं आपको Ticket Check Karne Wala Apps के बारे बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अपने ट्रेन की टिकट चेक कर सकते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सब जानकारी आप सिर्फ ऐप की मदद से ले सकते है।

दोस्तो जब हम कही दूर का सफर तय करने के लिए अपने घर से निकलते है तो हम ज्यादा तर Train से सफर करना पसंद करते है और Train से सफर करने में आराम भी मिलता है और आपको अच्छा भी लगता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की आपको Train का सफर काफी कठिनाई के साथ करना पड़ता है। 

कभी कभी तो यह सफर काफी थकावट की भी हो जाता है जिसको वजह है टिकट क्योंकि हमारा टिकट Confirm नही ही पता है और हम बिना टिकट चेक किए ही सफर पर निकल जाते है। इसीलिए इस समस्या को दूर करने के लिए मैं आपको Train Ka Ticket Check Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हु और साथ ही आप इसे टिकट बुक भी कर सकते हैं।

Ticket Check Karne Wala Apps (टिकट चेक करने वाला ऐप्स)

Ticket Check Karne Wala Apps

आप इन ऐप्स की मदद से Train के साथ साथ हवाई जहाज का भी टिकट चेक कर सकते है की वह उपलब्ध है या नही और साथ में आप इससे टिकट भी बुक कर सकते है। टिकट बुक होने के बाद आप उसकी सारी डिटेल्स देख सकते है और कौन का सीट आपको बैठने के लिए मिला है यह भी आप नीचे दिए गए ऐप्स की मदद से देख सकते है।

मैं आपको बहुत ही सिंपल अप के बारे में बताऊंगा जो कि आपका फोन में पहले से ही होगा लेकिन आप उसकी वजह से टिकट चेक करना नहीं जान पाते होंगे तो चलिए बिना समय उनका आए हुए जानते हैं टिकट चेक करने वाला एप्स के बारे में।

1.ixigo Train Status Book Ticket

यह एक बहुत ही बढ़िया Ticket Check Karne Wala Apps है। जिसे IRCTC के द्वारा Authorised किया गया है। इस ऐप में से आप हाथ तौर पर टिकट से संबंधित सभी जगह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ में आप अपनी टिकट भी कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं या फिर टिकट कंफर्म होने का कितना प्रतिशत चांस है। 

तो आप अपना टिकट का पूरा स्टेटस PNR नंबर के द्वार इस ऐप के सहायता से बड़ी आसानी से देख सकते हैं। अभी तक किसी आपको 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग को दोबारा डाउनलोड किया जा चुका है जो की एक यह एक परी संख्या में है। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ixigo Train Status Book Ticket App Features:–

  • Fastest Train Ticket Booking
  • Fully Flexible Train Booking
  • Offline Train Running Status
  • PNR Status and Prediction
  • Seat Availability of 4 Months
  • Available in 8 Language 
App Nameixigo Train Status Book Ticket
Size21 MB
Rating4.5★
Download100 Million+

2. Confirm Tkt: Train Booking App

इस ऐप की मदद से आप सबसे तेजी से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हो क्योंकि इस ऐप का दावा है कि यह सबसे फास्ट टिकट बुक करता है इस ऐप की मदद से आप अपने प्लेन को भी देख सकते हो कि वह कहां पर है। इस ऐप में आपको आठ भाषा देखने को मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा में इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप सभी ट्रेन के चालू होने का टाइम देख सकते हैं यानी की ट्रेन कब स्टार्ट होगी कितने टाइम में स्टार्ट होगी इसका पता आपको इस ऐप के जरिए मिल जाएगा। अगर आप किसी कारण ट्रेन कैंसिल करते हैं तो इसमें आपको पूरा पैसा रिटर्न कर दिया जाएगा।

Confirm Tkt: Train Booking App Features:–

  • Train Ticket Fastest Booking
  • Increase Your Chance Of Getting Confirm Ticket
  • Confirmed Seat On Same Train When Waitlisted
  • For Free Cancellation Get Full Refund
App NameConfirm Tkt: Train Booking App
Size17 MB
Rating4.6★
Download50 Million+

3. Bus, Train Ticket Booking App

अगर आप ट्रेन के साथ-साथ बस के सफर का भी शौकीन है तो या आप आपके लिए बेहतर हो सकता है क्योंकि इस हैप्पीनेस से आप सिर्फ ट्रेन का टिकट बुक नहीं कर सकते बल्कि इससे आप बस की टिकट भी बुक कर सकते हैं और साथ में इस ऐप की मदद से ट्रेन और बस दोनों की टिकट भी चेक कर सकते हैं।

इस ऐप में आप अपनी मर्जी से कोई भी सीट सेलेक्ट कर सकते हैं जो खाली हो। इस ऐप को अभी तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों को द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप की रेटिंग लोगों द्वारा काफी अच्छी दी गई है अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

Bus, Train Ticket Booking App Features:–

  • Bus, Train Travel Made Safe And Easy 
  • Live Bus And Train Tracking
  • 24/7 Customer Support 
  • Authorized IRCTC Partner
App NameBus, Train Ticket Booking App
Size43 MB
Rating4.5★
Download50 Million+

4. Where is my Train

Where is my Train भारत का एक बेहतरीन एप्लीकेशन है और यह बहुत ही बढ़िया ऐप है। इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और कई सारे इस ऐप की मदद से ट्रेन का टिकट चेक करने के लिए प्रयोग करते हैं। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि यह Official App नही है। किंतु इसकी Service Official App से काफी जबरदस्त है। 

अगर आपने टिकट बुक किया है और देखना चाहते हैं की टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं तो इसके जरिए बड़ी आसानी से यह देख सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं बस आपको PNR नंबर इंटर करना होगा उसके बाद आपको सारी ही डिटेल्स आसानी के साथ देखने को मिल जाएगी।

Where is my Train App Features:–

  • Train Location Without Internet
  • Find Trains Without Internet
  • Coach & Seats Arrangement
  • Location Alarm Without GPS
App NameWhere is my Train
Size14 MB
Rating4.4★
Download100 Million+

5. Train App: Book Tickets, Food

यह ऐप बहुत ही बढ़िया Ticket dekhne Wala Apps है। क्योंकि इसकी मदद से आप ट्रेन के साथ साथ बस की भी टिकट बुक कर सकते हैं और साथ में टिकट को चेक भी कर सकते हैं। मुझे यह ऐप काफी कमाल का लगा क्योंकि इसमें आपको सभी ऐप से अलग एक बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाएगा। 

जो की Food की है जी हां अगर आपको भूख लगी है तो आप इस ऐप की मदद से स्टेशन पर ही खाना मंगवा सकते हो। जो की यह काफी कमाल का है और मुझे बहुत अच्छा लगा। साथ में अगर आप इस ऐप से टिकेट Cancle भी करते हो तो आपको पूरा का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। इस आप का लिंक नीचे है आप वहां से डाउनलोड कर सकते है।

App NameTrain App: Book Tickets, Food
Size23 MB
Rating4.3★
Download50 Million+

Conclusion___

तो आज आपने जाना Ticket Check Karne Wala Apps के बारे में मैं उम्मीद करता हु की आपको यह लेख पसंद आया हो। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें साथ ही किसी भी तरह का सवाल हो तो हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment