Top 3 Best आधार कार्ड चेक करने वाला Apps Download करें।

क्या आप अपना आधार कार्ड चेक करना चाहते हैं और कोई ऐसा ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं जिससे आप आधार कार्ड चेक कर सके तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Aadhaar Card Check Karne Wala Apps के बारे में बताने वाले हैं जिन ऐप से आप अपना आधार कार्ड चेक करने के साथ उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

आधार कार्ड भारत के हर नागरिक के लिए आवश्यक है हर हाल में आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, जिससे आप हर सरकारी नौकरी का लाभ उठा सकेंगे इसीलिए अब bank account, pan card, voter ID card, mobile number आदि जैसे हर काम में आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है इसीलिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप जल्द ही बनवा ले।

दोस्तों एक आदमी एक ही बार आधार कार्ड बनवा सकता है क्योंकि इसमें आपका बायोमेट्रिक और आंखों को स्कैन किया जाता है जिससे अगर आप फेक आधार कार्ड बनवाना चाहे तो ये नामुमकिन है, हां अगर आप चाहे तो अपना आधार कार्ड में सुधार करवा सकते हैं जैसे की नाम, एड्रेस, date of birth, पिता का नाम जैसे चीजों को सुधरवा सकते हैं।

दोस्तों अगर आप अपना आधार कार्ड चेक करना चाहते हैं या अपना आधार कार्ड update करवाए हैं और जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड update हुआ या नहीं तो मैं आपको जिन एप्स के बारे में बताऊंगा आप उससे अपने आधार कार्ड को आसानी से चेक कर सकते हैं।

Aadhaar Card Check Karne Wala Apps

Aadhaar Card Check Karne Wala Apps

तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं Aadhar Card Check Karne Wala Apps Download के बारे में मैं आपको जिन एप्स के बारे में बताऊंगा आप उन एप्स से घर बैठे आधार कार्ड चेक करने के साथ साथ घर बैठे उसे सुधरवा भी सकते हैं इसीलिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप आधार कार्ड चेक करने के साथ अगर आपका या आपके दोस्त का आधार कार्ड गलत है तो आप बिना कहीं गए हुए घर बैठे उसे सुधरवा सके।

Read Also:

1. mAadhaar – Aadhaar Card Download Karne Wala Apps

mAadhaar – Aadhaar Card Check Karne Wala Apps

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपने इसका नाम जरूर सुना होगा UIDAI (Unique Identification Authority of India) और UIDAI के तरफ से ही इस ऐप को officially launched किया गया है और आप घर बैठे इस ऐप से जुड़ कर अपना आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।

और अगर आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना तो वो भी आप इस ऐप में केवल एक क्लिक में कर सकते हैं और अगर आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करना है जैसे की नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ तो आप इस अब चीजों को इस ऐप से ही अपडेट कर सकते हैं, और आपके आधार कार्ड से आपका कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है उसे जानने के लिए आप इस ऐप का use कर सकते हैं।

इस ऐप में आधार कार्ड से रिलेटेड बहुत सारे फीचर से जिसका फायदा उठाने के लिए आप इस ऐप को डाउनलोड करें इसमें आप प्लास्टिक आधार कार्ड PVC order कर सकते हैं।

इसमें वर्चुअल आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है जिसमें आप अपने साथ अपने परिवार का भी वर्चुअल आधार कार्ड बना सकते हैं, दोस्तों अगर overall बात की जाए इस ऐप के बारे में तो इस ऐप में आप आधार कार्ड चेक करने से लेकर आधार कार्ड अपडेट करने तक का काम आसानी से कर सकते हैं।

mAadhaar App Features

  • Aadhar Card Download 
  • Check Aadhar Status
  • Update Aadhar card
  • QR Code Scanner 
  • Biometric locking/unlocking
  • Aadhaar Online Services on Mobile
  • Aadhar link Bank account
  • Generate Virtual ID
  • Much More features 

App Basic Details 

App Name mAadhaar
App Size 34 MB
Rating/ Reviews3.5★ & 3L Review 
Download Users 5Cr+

2. Umang – Aadhaar card Nikalne wala apps

Umang – Aadhaar card Download Karne Wala Apps

Umang इस ऐप को किसी आम डेवलपर के द्वारा नहीं बल्कि इस ऐप को भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है और इस ऐप में आपको 20000 से भी ज्यादा सर्विस इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, और वहीं अगर बात की जाए आधार कार्ड चेक करने की तो आप इसे केवल एक क्लिक में अपना आधार कार्ड चेक करने के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं।

अगर आपको अपना कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट इस ऐप पर अपलोड करना है तो वो भी आप बहुत आसानी से कर सकते हैं, इस ऐप में इतने सारे ऑप्शन दिए गए हैं जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं इसमें आपको आधार से लेकर पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और भी इतने फीचर्स है जिसे लिखकर बताना नामुमकिन है।

लेकिन यहां पर हमें इसके फीचर के बारे में ना जानकर आधार कार्ड से रिलेटेड जानकारी के बारे में जानना है और मैं आपसे यह जरूर कहना चाहूंगा कि आप इस ऐप को अपने फोन में जरूर रखें क्योंकि इस ऐप से आप बहुत सारे सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, आप इस ऐप की मदद से PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।

इस ऐप में आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालकर अपने आधार कार्ड को PDF format में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अगर आप अपना आधार कार्ड सही करवाए हैं तो आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं चेक कर सकते हैं।

Umang App Features

  • Download and Check Your Aadhar Card
  • Generate Virtual ID
  • Secure and Scalable
  • Digital India Services
  • Manage profile and other option available
  • Find services in your location
  • Your Digital Locker On Homepage

App Basic Details 

App Name Umang
App Size 22 MB
Rating3.9★ 
Download Users 5Cr+

3. Aadhar QR Scanner

Aadhar Check Karne Wala Apps

अगर आप QR Code की सहायता से Aadhar Card चेक करना चाहते हैं तो यकीन मानिए ये ऐप आपके लिए perfect साबित होगा क्योंकि इसमें QR Scan करके आधार कार्ड चेक करने की सुविधा दी गई है, वैसे इसमें आपको QR code scan करने के अलावा और कोई फीचर्स देखने को नहीं मिलता है और शायद यही कारण हो सकता है की लोग इस ऐप को ज्यादा डाउनलोड नही किए हैं।

जब आप इस ऐप से अपने आधार कार्ड का QR Code scan करेंगे तो जो आधार कार्ड आपको देखने को मिलेगा उसमें आपका नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ बिलकुल आपके original aadhar card की तरह रहेगा या ये कह लीजिए के इसमें दिखाया गया आधार कार्ड 100% आपका original aadhar card रहेगा।

App Basic Details 

App Name Aadhar QR Scanner
App Size 6.0 MB
Rating3.5★ 
Download Users 10L+

Conclusion___

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Aadhaar Card Check Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी तो मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आधार कार्ड चेक करने आ गया होगा अगर आपको ये पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे शेयर अपने दोस्तों के साथ जरूर करें और आपको किसी ऐप से जुड़ी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment